
उत्तराखंड राज्य में आज उत्तराखंड का नया राजनीतिक इतिहास पुस्तक का विमोचन हुआ इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में बुक की लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान पूर्व सीएम तथा कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का कहना था कि हमें अपनी किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना चाहिए और बुके नहीं बुक दीजिए। आज शनिवार को इस कार्यक्रम के दौरान “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” पुस्तक का विमोचन किया गया तथा सीएम धामी ने लेखक जय सिंह रावत को इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि उनके कार्य इस क्षेत्र में काफी सराहनीय है।


