
उत्तराखंड। बीते शनिवार की देर शाम एसटीएफ इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पुराने नोटों को बदलने वाले एक गैग को पकड़ा है। इस गैग का पर्दाफाश करने के दौरान टीम को इनसे 4 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं।
दरअसल बताया यह जा रहा है, कि इस गैग का संपर्क आरबीआई के किसी अधिकारी के साथ है जिसकी मदद से यह गैग पुराने नोटों की नए नोटों के साथ अदला-बदली करने की फिराक में था मगर पुलिस ने पहले ही रकम के साथ इस गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जगजीतपुर निवासी रुपेश, हरिपुरकला निवासी यशवीर, अमरोहा निवासी आबिद, ऋषिकेश निवासी विकास, मुरादाबाद निवासी राजेंद्र, मुरादाबाद निवासी सोमपाल, अरविंद शामिल है।

