Uttarakhand- गांव में गई ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर की गई पिटाई….. मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गांव में गई ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटा गया। बता दे कि पुलिस ने ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर पीटने, गाड़ी में तोड़फोड़ एवं दस्तावेज छीनने के मामले में दो नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।

फिलहाल आरोपित अपने घरों से फरार है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता गोपाल सैनी ने तहरीर देते हुए कहा कि बुधवार की रात को वह टीम के साथ महमूदपुर गांव में बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे थे और यहां पर कनेक्शन कटने के बावजूद एक उपभोक्ता द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था जिस पर टीम ने केबल आदि को जब्त कर लिया मगर इसी बीच भीड़ ने ऊर्जा निगम की टीम को घेर लिया और हाथ से सभी दस्तावेज छीनते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं सरकारी रिकॉर्ड छीनकर चेकिंग रिपोर्ट को भी फाड़ दिया गया। मामले में पुलिस ने महमूदपुर निवासी दानिश और शाहरुख के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है और आरोपित अपने घरों से फरार है।