Uttarakhand -: कैबिनेट में आएगा शिक्षकों का यात्रा अवकाश प्रस्ताव, मांग पूरी न होने पर 27 को प्रदेशभर में आंदोलन

अब शिक्षकों और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा| इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं|
दरअसल, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश की सुविधा दिए जाने का आदेश जारी किया था, लेकिन वित्त विभाग में इस आदेश पर रोक लगा दी थी|


वहीं, शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने के आदेश पर रोक से शिक्षक नाराज है| राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के अनुसार, शिक्षकों को यात्रा अवकाश से वंचित करना उनके साथ अन्याय है| सरकार उनकी मांगों को जिस तरह से अनदेखा कर रही है उसके विरोध में 27 सितंबर से प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा| इसके बाद भी मांग पर अमल न होने पर संगठन से जुड़े सभी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे|
शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के मुताबिक, 2020 में शासन ने यात्रा अवधि अवकाश की व्यवस्था को समाप्त कर दिया था| शिक्षकों और कर्मचारियों को यह सुविधा मिले, इसके लिए सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी| शिक्षकों की सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा|


बता दें, 4 अगस्त 2023 को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने की सहमति बनी थी| इसके बाद महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 14 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पहले की तरह साल में एक बार यात्रा अवकाश दिया जाएगा, लेकिन वित्त विभाग ने आदेश पर रोक लगा दी| अब शिक्षकों और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा| प्रस्ताव तैयार करने के लिए महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए गए हैं|