Uttarakhand:- शिक्षकों को गोल्डन कार्ड से अस्पताल में मिल सकती है यह सुविधा……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों को गोल्डन कार्ड के जरिए अस्पतालों में ओपीडी में कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकती है। प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत 35000 से अधिक शिक्षक ओपीडी में कैशलेस सुविधा से लाभान्वित होंगे। शासन को इसका प्रस्ताव प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा भेज दिया गया है शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं और यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो फिर प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत 35000 से अधिक शिक्षक इससे लाभान्वित होंगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पर गोल्डन कार्ड से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।