उत्तराखंड ताइक्वांडो को मिला राष्ट्रीय सम्मान….राज्य के लिए बना गौरव का क्षण

उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि एसोसिएशन को इंडिया ताइक्वांडो गाला अवॉर्ड्स 2025–2026 में “बेस्ट इवेंट ऑर्गनाइज़र ऑफ द ईयर” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान वर्ल्ड ताइक्वांडो के सचिव महासचिव जियोंगकांग सियो तथा इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर द्वारा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ खेल पदाधिकारियों के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त होना उत्तराखंड के ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो जगत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

यह पुरस्कार उत्तराखंड में ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो खेल के सफल आयोजनों, उत्कृष्ट प्रबंधन तथा निरंतर विकास का प्रतीक है। इस उपलब्धि के पीछे एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों, कोचों, रेफरी, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और सशक्त टीमवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

🏅 खिलाड़ियों को भी मिला राष्ट्रीय सम्मान
इंडिया ताइक्वांडो गाला अवॉर्ड्स 2025–2026 के दौरान उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया—

जूनियर एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष): निहाल देवली

सीनियर एथलीट ऑफ द ईयर: अंकित मेर

बेस्ट फाइटर ऑफ द ईयर (पुरुष): नितेश सिंह

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महासचिव रवि शंकर सिंह फण, उपाध्यक्ष आनंद बोरा, कोषाध्यक्ष रेनू रावत, कोऑर्डिनेटर एवं सदस्य प्रदीप कुमार जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा ने सभी खिलाड़ियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

🏵️ इस राष्ट्रीय सम्मान पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट एवं सचिव प्रदीप कुमार जोशी ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, कोचों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे राज्य के ताइक्वांडो जगत के लिए गर्व का विषय है और इससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।

👤 इस भव्य समारोह में भारतीय खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से— राजीव मेहता, वरिष्ठ खेल प्रशासक, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पूर्व महासचिव एवं फेंसिंग कन्फेडरेशन ऑफ एशिया (FCA) के महासचिव,
अमिताभ शर्मा, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की कार्यकारी परिषद के सदस्य एवं आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष,
नरिंदर ध्रुव बत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के पूर्व प्रमुख की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।

Leave a Reply