
उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां से एक महिला घर से गायब हो गई और जब काफी देर तक नहीं मिली तो परिवार वालों को उसका लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। काशीपुर के जसपुर खुर्द इलाके की महिला सोमवार की सुबह सुसाइड नोट लिखकर गायब हो गई उसके घर न लौटने पर जब परिजनों के हाथ सुसाइड नोट लगा तो उनके होश उड़ गए और महिला के पति ने थाना आईटीआई पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी पुलिस भी हैरान रह गई और तरह-तरह के आशंकाओं के बीच महिला की तलाश की जाने लगी।
परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और अन्य सभी संभावित ठिकानों पर महिला के बारे में जानकारी ली लेकिन कोई पता नहीं चला और महिला रात को खुद ही लौट आई। बता दे कि महिला के परिवार के सदस्यों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और सोमवार की सुबह भी परिजनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिस पर महिला ने सुसाइड नोट लिखा और गायब हो गई। कुछ देर तो स्वजन सोचते रहे कि शायद वह बाजार गई हो लेकिन जब वह नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई। महिला के पति के हाथ जब उसका लिखा हुआ सुसाइड नोट घर में मिला तो वह सब परेशान हो गए और इस दौरान बताया गया कि महिला के परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है और इसी वजह से वह पत्र लिखकर घर से गायब हो गई जब महिला शाम को लौटकर आई तो पुलिस और परिवार वालों ने राहत की सांस ली तथा पुलिस ने सभी को समझाकर घर वापस भेज दिया।
