Uttarakhand:- एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार……. इन देशों से निकले संपर्क

उत्तराखंड राज्य में एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में रहने वाले सौरभ राठौर को गिरफ्तार किया गया है और इसके संपर्क पाकिस्तान तथा सऊदी अरब से भी बताए जा रहे हैं। सौरभ एक युवती के कहने पर इस गिरोह में शामिल हुआ जो कि पश्चिम बंगाल की है और ठगी की रकम जमा करने के लिए सौरभ ने अपने गांव के लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराए , इन बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन पाया गया है और सौरभ के अन्य देशों से संपर्क की जांच की जा रही है। देशभर में विभिन्न तरीकों से हुई ठगी की रकम सौरभ के गांव के लोगों के खातों में जमा हो रही थी और ऐसे में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरो का भी पता चला है जो कि इस क्षेत्र में सक्रिय रहे और पड़ताल करने पर सौरभ राठौर का नाम सामने आया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply