Uttarakhand- राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। बता दे कि राज्य विश्वविद्यालय एवं उनसे संबद्ध शासकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है।

इसके अलावा स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्रों को भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है इससे छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। उच्च शिक्षा उप सचिव ब्योमकेश दुबे ने इस संबंध में सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं और उच्च शिक्षा में सत्र को नियमित करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

इसके अंतर्गत चालू शैक्षिक सत्र में पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था को समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है। बता दें कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्नातकोत्तर स्तर पर इसे प्रारंभ किया गया है और कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर नियत की गई थी जिसे 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। वही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत मेरिट ,काउंसलिंग, शुल्क भुगतान और प्रवेश को समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।