उत्तराखंड राज्य में 38वे राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं और ऐसे में प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है और राज्य में राजकीय शिशु सदन में रहने वाले बेसहारा बच्चों से खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुलाकात की। मंत्री ने बच्चों के साथ वक्त बिताया और सभी को खेल शुभारंभ समारोह के लिए आमंत्रित किया। बच्चों से मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद से खिचड़ी बनाकर बच्चों को परोसी और उनके साथ पिट्ठू खेल तथा पतंगबाजी भी की। उन्होंने इस दौरान बताया कि इन बच्चों की जिन खेलों में भी रुचि होगी उन्हें बालक या बालिका खेल छात्रावास में दाखिला दिलाया जाएगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि विभागीय मंत्री होने के नाते वह खुद भी बच्चों की अभिभावक है इसलिए बच्चों के साथ पर्व मनाने का उन्होंने निर्णय लिया और उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भी आमंत्रित किया है।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- 18 पदों पर स्वीकृति के बावजूद केवल चार पदों पर हुई तैनाती….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार से हुए सम्मानित
- Uttarakhand:- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया यूसीसी पोर्टल……. एक साथ 30,000 से अधिक यूजर कर सकते हैं एंट्री
- अल्मोड़ा:- जिले में कल होगी मुख्यमंत्री की जनसभा…… प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में करेंगे प्रचार
- बागेश्रर:- कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में बनाएं केन्द्र……2589अभ्यर्थी होंगे शामिल