Uttarakhand- राज्य की सड़कों में एक महीने के अंदर उतरे इतने हजार नए वाहन…. पढ़ रहा है दबाव…. जानिए आंकड़े

उत्तराखंड राज्य में नए वाहनों का दबाव सड़कों पर काफी अधिक पड़ रहा है। बता दे कि राज्य की सड़कों पर लगातार नए वाहन दौड़ रहे हैं। बीते नवंबर माह में काफी तेजी के साथ 32,188 नए वाहन सड़कों पर उतरे हैं।

वर्तमान समय में लोग अपनी गाड़ी पसंद करते हैं और इसलिए वाहनों की बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी के साथ नवंबर में 32,188 नए वाहन सड़कों पर उतरे हैं और वही अक्टूबर की तुलना में पिछले माह चौपहिया और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 60% की बढ़ोतरी दर्जी की गई है। बता दे कि नवंबर माह में सर्वाधिक वाहनों का कारोबार भी हुआ है। इस बात की पुष्टि परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों से हुई है। नए पंजीकरण से जुड़े आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अक्टूबर माह में 20571 वाहन पंजीकृत हुए थे वहीं पिछले माह 29611 गैर यात्री तथा ₹2588 यात्री वाहनों की बिक्री हुई है जिसमें से 24294 दोपहिया और 4910 फोर व्हीलर एक माह के अंतर्गत बिकी है। वाहनों की बिक्री और पंजीकरण के मामले में देहरादून सबसे ऊपर है।