
उत्तराखंड राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है पहाड़ियों सहित बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फ की चादर बिछ गई है हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के बाद नीति घाटी के ग्रामीण इलाकों में भी काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और राज्य में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश ठंड की आगोश में है। नीति घाटी की सैर सपाटे पर पहुंच रहे पर्यटक और स्थानीय लोग यहां की बर्फ की चादरों से ढकी खूबसूरत वादियों को अपने फोन में कैद कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद ठंड भी बढ़ गई है।

