Uttarakhand:- लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस नशे के खिलाफ कड़ा अभियान चला रही है और अवैध नशे की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही भी कर रही है। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ देहरादून की टीम ने बरेली से स्मैक लाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बरेली से स्मैक लाकर देहरादून जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 167 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये की गई है। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला के अनुसार शनिवार की देर शाम तस्कर बरेली से देहरादून स्मैक लेकर जा रहे थे और तभी टीम द्वारा चिड़ियापुर के जंगल में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया तथा उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 167 ग्राम स्मैक बरामद की गई जो कि यह देहरादून बेचने के लिए जा रहे थे और दोनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply