Uttarakhand-चुनाव की घोषणा के बाद देवभूमि पहुंचे शिवराज सिंह चौहान….. संत समाज का लिया आशीर्वाद

बीते सोमवार के दिन चुनाव की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे और यहां उन्होंने संत समाज का आशीर्वाद भी लिया। बता दे कि एमपी के सीएम हमेशा चुनाव के बाद देवभूमि में आते हैं और संतों के आशीर्वाद से ही चुनाव अभियान की शुरुआत करते हैं।एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संत समाज का आशीर्वाद लिया। बता दे कि जॉलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से वित्त व संसदीय कार्य शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। उन्होंने एक दिवसीय प्रवास के दौरान परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती तथा अन्य संतों से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री का स्वागत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया तथा उनकी तरफ से राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के हित में किया जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून बनने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की।