उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर में नर्स हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। रुद्रपुर में नर्स की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस द्वारा आज बुधवार को किया गया बीते दिनों यूपी की सीमा पर नर्स का कंकाल मिला था और आरोपित को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मजदूर धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम तुरसा पट्टी थाना साही बरेली ने नर्स के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसका मोबाइल तथा ₹3000 लूट लिए जिसके बाद नर्स का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियो में फेंक दिया। विदित हो कि गदरपुर के इस्लामनगर निवासी एक व्यक्ति की 32 वर्षीय बेटी नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में नर्स थी और वह 11 साल की अपनी बेटी के साथ बिलासपुर की कॉलोनी में रहती थी। 30 जुलाई से लापता होने के कारण रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को उसकी बहन ने गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले और वह अंतिम बार 30 जुलाई की शाम को कॉलोनी के पास दिखी और उसके बाद उसका कंकाल एक खाली प्लॉट की झाड़ियां से बरामद हुआ है। इस मामले का खुलासा अब पुलिस द्वारा कर दिया गया है और आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिसड्डी विभागों को सख्त हिदायत……माइक्रो प्लान बनाकर पूरा करें लक्ष्य :-डीएम आशीष भटगई
- Uttarakhand:- कुमाऊं में आसान होगा पहाड़ों का सफर…… अगले हफ्ते आएंगी 130 रोडवेज बसें
- बागेश्वर:- डायट कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीएम आशीष भटगई ने कहा सोसायटी के विकास के लिए रिसर्च महत्वपूर्ण
- हरियाणा में तीसरी बार प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को दी गई बधाई
- Uttarakhand:- राज्य में शुरू हुई जमीन खरीद की जांच पड़ताल……. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही