कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इंटरनेट पर किए गए ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में उठे भूचाल को शांत करने के लिए मुख्यालय ने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है| ट्वीट के बाद विपक्ष कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही है|
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस में कई तरह के गिरोह और गुट चल रहे हैं| कांग्रेसी खुद यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका नेता कौन है|
दूसरी ओर उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी ने कहा कि अगर पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस छोड़ते हैं तो उनका उत्तराखंड क्रांति दल में स्वागत किया जाएगा| पहाड़ों के विकास के लिए उनको भी पार्टी में शामिल किया जाएगा|
बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल का एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका था| सत्ता से बाहर होने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं को एक बार फिर दल की याद आई| अब फिर से दल के तकरीबन सभी गुट एक हो गए हैं| अब वह पूरी ताकत के साथ फिर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं|
लेकिन हरीश रावत के ट्वीट के बाद विपक्ष लगातार उन पर हमला कर रही है| चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की यह हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के अंदर ही अभी तक अच्छी तरह से तालमेल नहीं बन रहा है उन्हें यह तक पता नहीं है कि उनका नेता कौन है| कहीं-कहीं तो यह बात भी सुनने में आ रही है कि हरीश रावत पार्टी को छोड़ सकते हैं| लेकिन यह कितना सच है वह वक्त आने पर ही पता चलेगा|