उत्तराखंड राज्य के रुड़की में स्थित रोटरी क्लब द्वारा निराश्रित और बेसहारा लोगों को चाय उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दे कि बीते मंगलवार से रोटरी की चाय की शुरुआत की गई है और इससे रुड़की शहर में विभिन्न चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर रह रहे लोगों को चाय उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी रोटरी क्लब रुड़की ने दीपक को सौंपी है। इस मौके पर राजीव पुर्थी ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत अक्षय प्रताप सिंह एवं अक्षरा सिंह द्वारा की गई इसके तहत शहर के विभिन्न रेलवे स्टेशन से लेकर चौक रामनगर ,लेबर चौक बीटीगंज क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे से शाम 9:30 बजे तक चाय वितरित की जाएगी। क्लब के सदस्यों के अनुसार यह रोटरी क्लब का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और उसको सर्दी के मौसम में लगातार चालू किया जाएगा।