
उत्तराखंड राज्य में 2027 को हरिद्वार में कुंभ के दौरान रिंग रोड की सौगात मिलेगी। आने वाले अर्धकुंभ, कुंभ, कावड़ मेला आदि यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा और पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि अर्ध कुंभ से पहले पूरा होने का दावा किया गया है। ऐसे में राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर हरिद्वार के लिए यह भी एक शुभ संकेत है। ऐसे में 2027 के कुंभ को लेकर बने प्लान के तहत जल्द ही रिंग रोड पर आवागमन शुरू हो जाएगा। रिंग रोड का लाभ उन वाहन चालकों को विशेष रूप से मिलेगा जिन्हें दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और यूपी से आकर हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे की ओर जाना होता है।


