
उत्तराखंड राज्य में गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया है देहरादून परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मौजूद रहे। राज्यपाल ने सलामी ली और इसके साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां भी समारोह में निकाली गई। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी तथा महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर तथा अन्य संविधान निर्माताओ को नमन किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकास के लिए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है यहां स्टार्टअप, संस्कृति ,रक्षा उत्पादन, प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्र में भारत ने विश्व मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई है और उत्तराखंड की मातृ शक्ति तथा हमारी बेटियां शिक्षा ,सेवा व खेल के मैदान से लेकर उद्यमिता तक हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।

