Uttarakhand:- बारिश के बाद जंगल के आग से मिली राहत…..दर्ज हुए आठ मुकदमे

उत्तराखंड राज्य में जंगल की आग से बारिश के बाद काफी राहत मिली है। बता दे कि वनाग्नि के मामले बारिश के बाद काफी कम मात्रा में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में जगह-जगह बारिश से वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगी है और जंगल में आग लगाने के आरोप में वन विभाग में अज्ञात आठ मुकदमे दर्ज किए हैं जिसमें मुकदमो की संख्या बढ़कर 434 हो गई है और इसमें से 65 ज्ञात तथा अन्य अज्ञात मुकदमे शामिल है।

बता दे कि राज्य में वनाग्नि की एकमात्र घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग से सामने आई है और बारिश के चलते वन विभाग को भी काफी राहत मिली है। वन विभाग के अफसरो के मुताबिक प्रदेश में जगह-जगह बारिश हो रही है जिससे वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगी हुई है और राज्य में मात्र वनाग्नि की एक घटना सामने आई है। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में 1135 आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं इससे 1546 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।