Uttarakhand:- चार धाम के लिए आज से शुरू होंगे पंजीकरण……. इतने बजे से खुलेगी वेबसाइट

उत्तराखंड राज्य में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। बता दे कि आज सोमवार की सुबह 7:00 बजे से पंजीकरण के लिए वेबसाइट को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल ऐप ,व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

केदारनाथ, बद्रीनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जो भी श्रद्धालु यात्रा करना चाहते हैं वह आज 7:00 बजे से वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर की सुविधा भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई है। चार धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो चुकी हैं और चार धाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा भी मिल रही है ताकि राज्य और अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्री आसानी से पंजीकरण कर पाए। बता दे कि पिछले वर्ष 2023 में 74 लाख यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था और इस बार भी यह रिकार्ड टूटने की उम्मीद है।