Uttarakhand:-राज्य में बारिश को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट…. आगामी दो दिनों तक कुमाऊं में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगामी 2 से 3 दिनों तक राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में तेज बारिश के कुछ जिलों में लोगों को हिदायत दी गई है कि रात में ज्यादा सतर्क रहें।

चंपावत, नैनीताल ,उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गए है। वहीं पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगामी 2 से 3 दिन राज्य के लिए काफी मुश्किल साबित होने वाले हैं क्योंकि भारी बारिश के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है और उन्हें सतर्क रहने के हिदायत भी दी गई है। बारिश के चलते भूस्खलन आदि का खतरा बना रहता है और ऐसे में लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। विदित हो कि गंगोत्री हाईवे बिशनपुर के पास मलबा एवं पत्थर आने के कारण बंद हो गया है और लंबे जाम के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।