Uttarakhand:- बीआरपी, सीआरपी के 955 पदों पर शुरू हुई भर्ती….. जिलेवार ऐसे होगा चयन

उत्तराखंड राज्य में बीआरपी और सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत यह भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जिलेवार मेरिट तैयार करते हुए 955 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को फिर से एक सप्ताह के लिए खोल दिया गया है जिससे अभ्यर्थी मांगी गई समस्त शैक्षिक जानकारी और कार्य अनुभव को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर पाएंगे। भर्ती पिछले काफी समय से लटकी हुई थी और इसे शुरू करने के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से पत्राचार किया गया जिसके बाद प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए शासनादेश में आंशिक संशोधन किया गया है और अब संशोधित शासनादेश के तहत भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी।

Leave a Reply