Uttarakhand- कैंची धाम तक पहुंचना होगा और भी आसान….. बनेगा बाईपास…. सीएम ने की घोषणा

उत्तराखंड राज्य में स्थित कैंची धाम तक पहुंचना अब और भी आसान होगा। बता दें कि भवाली सेनेटोरियम से नैनी बैंड तक भवाली बाईपास भाग 2 के डामरीकरण व सुंदरीकरण के लिए 11.62 करोड़ और कैंची धाम बाईपास भवाली सैनिटोरियम सिरोड़ी मोटर मार्ग 1 से 8 किलोमीटर तक चौड़ीकरण, डामरीकरण व सुधारीकरण के लिए 12.14 करोड़ से अधिक की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

बता दे कि यह कार्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर हुआ है उन्होंने नैनीताल विधानसभा को दो बड़ी सौगात दी है। उन्होंने टोकन मनी भी जारी कर दी है। नए साल से कैंची धाम जाने वाले भक्तों समेत भवाली की बड़ी आबादी को एक नई सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने नैनीताल आगमन पर इन दोनों सड़कों के सुधारीकरण की घोषणा की थी और जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा बताया गया कि शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को शासकीय पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को जाम से भी निजात मिलेगा।