Uttarakhand- राज्य में बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां……. बीच राह में फंसे गैस, अखबार, सब्जी के वाहन

उत्तराखंड राज्य में बारिश लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ा रही हैं। बता दें कि लगातार बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे घाट पिथौरागढ़ के दिल्ली बैंड के पास बंद हो गया है। बता दें कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आने वाले गैस ,अखबार और सब्जी के वाहन भी बीच राह में फंस गए हैं तथा घाट- अल्मोड़ा मार्ग पनार और मकडाउ के पास भी बन्द है। बता दे कि हाईवे में पत्थर गिरने से दिल्ली बैंड के पास खतरा बना हुआ है इसलिए प्रशासन द्वारा खतरे को देखते हुए पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, गंगोलीहाट, चंपावत, टनकपुर जाने वाले वाहनों को एंचोली के पास ही रोक दिया गया है।

इस दौरान सड़क में गिरा हुआ मलबा हटाने के लिए बीआरओ द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ तेजम, मुनस्यारी, बंगापानी और धारचूला तहसीलों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट चुका है। लगातार हो रही बारिश के कारण पिथौरागढ़- झुलाघाट मार्ग भी बंद है। लगातार हो रही बारिश लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रही है और वही प्रशासन तथा पुलिस द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि अनावश्यक सफर ना करें।