Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में आज बारिश के आसार…..जानिए अगामी कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने जा रहा है आज रविवार को पर्वतीय क्षेत्र में बारिश के आसार जताए गए है। जानकारी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है और 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार भी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के इन क्षेत्रों में आज मौसम बदलेगा और आगामी 8 दिसंबर को भी मौसम बिगड़ने की संभावना है जिसके बाद 9 से 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि सुबह- शाम कोहरा और हवाएं ठंड बढ़ाएगी। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली के अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और 8 दिसंबर को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

Leave a Reply