
उत्तराखंड राज्य में बीते 11 जनवरी से कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है नैनीताल टिहरी चंपावत देहरादून हरिद्वार पौड़ी के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हेतु यह को अलर्ट जारी किया गया था और ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 11 जनवरी को दोपहर के बाद बर्फबारी शुरू हो गई जिसके चलते ज्योर्तिमठ पांडुकेश्वर और आसपास के इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। इसके अलावा अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में भी मध्यम बारिश का दौर जारी है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा और हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर में कोहरा छाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज रविवार को मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत लहर लोगों को परेशान करेगी इसके साथ ही नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन की संभावना जताई गई है।
