Uttarakhand:- राज्य में बारिश ने फिर दिया गहरा जख्म….बादल फटने से हुआ भारी नुकसान

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से कई होटलों, दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। मुख्य बाजार में मलबा आ गया जिससे कि काफी नुकसान हुआ है। सोमवार देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो-तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में मलबा आ गया जिससे कि काफी नुकसान हो गया और इस दौरान करीब 100 लोग भी वहां फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ऐसे में एक से दो लोगों की लापता होने की सूचना भी है। मसूरी में झड़ीपानी में सोमवार देर रात बारिश से मजदूरों के आवास के ऊपर भी मलबा आ गया जिससे कि घटनास्थल में एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।