
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सांसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी समस्याएं खत्म होने का नाम नही ले रही है राहुल गांधी पर उत्तराखंड में भी मुकदमा दर्ज किया गया है और वह एक के बाद एक नए मुकदमे में फंसते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक इस बार हरिद्वार में संघ पर टिप्पणी को लेकर आरएसएस द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता ने संगठन को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 21वीं सदी के कौरव वाले बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि जनवरी माह में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंची थी तो उन्होंने एक नुक्कड़ सभा के दौरान टिप्पणी की थी उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 21वीं सदी का कौरव बताया और कहा कि आज के कौरव खाकी, हाफ पेंट पहनते हैं तथा हाथ में लाठी लिए होते हैं । इसी को लेकर अब हरिद्वार में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है और राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाला संघ का एक कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता का नाम कमल भदौरिया है तथा वह पेशे से एक वकील है। कमल भदौरिया के वकील अरुण भदौरिया का कहना है कि राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना 21वीं सदी के कौरवों से की है उनका अभद्र भाषण उनकी मानसिकता को दिखा रहा है आरएसएस देश का ऐसा संगठन है कि उसने हमेशा देश की मदद की है लेकिन इस मामले में राहुल गांधी द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है जो कि बर्दाश्त नही होगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होनी तय है।

