
उत्तराखंड राज्य में आज 15 मार्च को पर्वतीय क्षेत्रों में होली मनाई जानी है और पर्वतीय क्षेत्र की होली को देखते हुए राज्यपाल की ओर से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। उत्तराखंड राज्य में आज सार्वजनिक अवकाश रहेगा, बीते शुक्रवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 15 मार्च को पर्वतीय होली को लेकर प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा मगर बैंक इस दौरान खुले रहेंगे।
