Uttarakhand-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 13 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें 9 युवतियां भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेड टावर पर स्थित स्पा सेंटर में संचालकों की ओर से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है तथा इसकी सूचना पर टीम तत्काल एनजीओ एंपावरिंग पीपल और जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंच गई जहां स्पा के नाम से देह व्यापार किया जा रहा था इस दौरान इस जगह से कई आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए और सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। इसमें 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहको समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।