![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून| उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से दिया गया बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वेबसाइट पर जारी कर दिया है| इस पर अब जन सुनवाई के बाद निर्णय होगा, इसके बाद नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी|
बताते चले कि 15 दिसंबर को यूपीसीएल ने प्रस्ताव नियामक आयोग में भेजा पर उसमें नियम विरुद्ध 6.5% सरचार्ज भी जोड़ दिया गया था| इस कारण आयोग से प्रस्ताव लौट आया तो यूपीसीएल ने 26 दिसंबर को नया प्रस्ताव भेजा| इसमें सरचार्ज घटाकर 16.56% बढ़ोतरी की बात की गई| नियामक आयोग ने यूपीसीएल के प्रस्ताव को सभी हितधारकों के लिए वेबसाइट पर जारी किया है| इसमें यूपीसीएल ने माना है कि उन्हें सरचार्ज हटाने के बाद 1507 करोड़ 13 लाख रुपये की जरूरत होगी| इसकी भरपाई के लिए उन्हें 16.96% बढ़ोतरी की दरकार है|
यूपीसीएल के प्रोजेक्ट निदेशक अजय अग्रवाल के अनुसार, ‘वर्तमान में जो दरें हैं, उनमें सरचार्ज जुड़ा हुआ है| हमने 16.69% का जो प्रस्ताव दिया है उसके संबंध में नियामक आयोग से आज बात होगी ताकि 1507.13 करोड़ का जो गैप है उसकी भरपाई का रास्ता निकले|’
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)