
उत्तराखंड राज्य में नकल माफिया के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। बता दे कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 12 नकल माफियाओ की 17 करोड़ 49 लाख रुपए की चल- अचल संपत्ति जप्त की है इसके अलावा अन्य आरोपियों की संपत्ति जप्त करने हेतु कार्यवाही की जा रही है और इसके लिए संपत्ति का आकलन भी किया जा रहा है। सबसे अधिक संपत्ति आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश चौहान की बताई जा रही है। पेपर लीक प्रकरण में दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ की ओर से 24 नकल माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर में कार्यवाही शुरू की गई थी और इनमें उन आरोपियों को शामिल किया गया था जिनका सीधा हाथ पेपर लीक करने में था। 24 आरोपियों ने प्रिंटिंग प्रेस व यूकेएसएसएससी से पेपर लेकर अभ्यर्थियों को बेचा और करोड़ों का धन अर्जित किया। इसमें नकल माफिया हाकम सिंह की कुछ संपत्ति को ध्वस्त भी किया जा चुका है। बता दे कि लंबे समय से फरार चल रहे कुछ अन्य आरोपियों का नाम भी इसमें शामिल है जिन्हें एसटीएफ जल्द ही घोषित करेगी। मामले में हाकम सिंह समेत 12 आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त की गई है।
