Uttarakhand:- राज्य में सर्विस मतदाताओं के लिए पूरी हुई ई – पोस्टल बैलट की प्रक्रिया….. जानिए किस सीट से होंगे सबसे अधिक मतदाता

उत्तराखंड राज्य में सर्विस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। बता दे कि राज्य में 93 हजार से अधिक सर्विस मतदाता है जिनके लिए ई – पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है और सबसे ज्यादा सर्विस मतदाता गढ़वाल लोकसभा सीट से होंगे। बता दे कि यहां से 34 000 सर्विस मतदाता होंगे।

बीते रविवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए सर्विस मतदाताओं की संख्या 93,187 है जिसमें से टिहरी पर 12,862 ,गढ़वाल पर 34,845 ,अल्मोड़ा पर 29,105 नैनीताल पर 10629 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है तथा उनके लिए पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। सर्विस मतदाताओं के यूनिट कार्यालय के सैन्य अधिकारियों से सक्षम स्तर पर सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलट उपलब्ध कराने और पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर संबंधित रिटर्निग ऑफिसर तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है तथा सर्विस मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।