Uttarakhand- वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी….. अपने संबोधन में कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 को शुक्रवार के दिन से वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आरंभ हो चुका है।बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बातें कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था और इसके लिए मैं प्रशासन तथा राज्य सरकार को बधाई देता हूं। उनके गतिशील कार्यों के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने सरकार तथा प्रशासन की खूब सराहना की इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल मार्केट तक पहुंचने में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। देश के लिए ,यहां की कंपनियों के लिए ,भारत के विवेचकों के लिए मैं यह समझता हूं कि अभूतपूर्व समय भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है और मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तीसरी पारी में देश दुनिया में पहले तीन नंबर में शामिल होकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि उनकी तीसरी टर्न में देश दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा।