Uttarakhand:- राज्य को प्रधानमंत्री ने दी बड़ी सौगात….. 40 करोड़ की धनराशि से इन रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

उत्तराखंड राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़ी सौगात दी गई है।बता दें कि वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। उत्तराखंड की टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 40 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास होगा। इसकी सौगात वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा राज्य को दी गई है।

प्रधानमंत्री ने ऐसे 554 रेलवे स्टेशन के विकास योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया और मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान कहा गया कि प्रधानमंत्री ने नया कीर्तिमान बनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित विधानसभा भवन से इस कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए और इन तीनों रेलवे स्टेशनों के विकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही लोगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल पाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।

Recent Posts