
उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग भी की। उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा की तर्ज पर सरकार शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा दे रही है और ऐसे में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है और मेरी इच्छा है कि मैं यहां शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बन सकू। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और एथलीट खिलाड़ियों से आवाहन किया कि एडवेंचर गतिविधियों के लिए सर्दियों में उत्तराखंड जरूर आए। बीते मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं और उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित भी किया तथा इसके साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों से उत्तराखंड के प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोग की अपील भी की है।
