
उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह कल विशेष विधानसभा सत्र को भी संबोधित करेंगी, राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती का जश्न राज्य में शुरू हो गया है और ऐसे में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड पहुंचेंगी और 3 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सैन्य धाम का लोकार्पण भी करेंगे। राष्ट्रपति आज 10:15 बजे वायु सेवा के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से फिर हरिद्वार जाएंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय बहादराबाद में दीक्षांत समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।


