Uttarakhand:- मानसून काल के दौरान आपदा से राहत बचाव कार्य के लिए तेज हुई तैयारियां…..कर्मचारियों की रद्द होगी छुट्टियां

उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों बाद मानसून दस्तक देने वाला है और ऐसे में मानसून के दौरान आपदा से राहत बचाव के लिए अभी से तैयारियां तेज होने लग गई हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपदा से पूर्व तैयारी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियो से बात की और निर्देश दिए कि हर साल सामने आने वाली बाढ़ या भूस्खलन जैसे आपदाओं के लिए पूर्व से ही शासन प्रशासन तैयार रहे। मानसून सीजन के दौरान आपदा से बचाव की तैयारी भी तेज हो गई हैं।

मुख्य सचिव का कहना था कि जरूरत पड़ने पर आपदा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जाएगी और काफी अनिवार्य कारण को छोड़कर किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा सभी जिला अधिकारियों को आपदा से पूर्व उपचार कार्य पुख्ता करने के निर्देश दे दिए गए हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपदा पूर्व तैयारी को लेकर सभी जिलाधिकारियो से बात की और उन्हें निर्देश दिए। बता दे कि राज्य में मानसून के दौरान भूस्खलन की समस्या अधिक सामने आती है और ऐसे में इन समस्याओं से निपटने के लिए मुख्य सचिव द्वारा पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए हैं की नदियों की डी सिल्टिंग और रिवर ट्रेनिंग का काम भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि बाढ़ के प्रकोप को कम किया जा सके और आपदा के दौरान सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना है।