Uttarakhand:- डोली में बैठकर मतदान करने जाएंगी गर्भवती महिलाएं….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार चुनाव को लेकर गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मिलने जा रही है। बता दे कि गर्भवती महिलाएं डोली में बैठकर मतदान करने के लिए जाएंगी।

राज्य में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो जाएगा और निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता के साथ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है और वही गर्भवती महिलाएं डोली में बैठकर वोट डालने जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को डोली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। दुर्गम क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को भी डोली की सुविधा दी जाएगी और वही दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को भी डोली में बिठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांग ,बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए डोली की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।