
उत्तराखंड राज्य में पॉलीहाउस के जरिए लोग सब्जी, फल ,फूल आदि का उत्पादन करते हैं उनकी आय में इससे काफी बढ़ोतरी भी होती है और सरकार पॉलीहाउस योजना के तहत अगले तीन वर्षों में 50000 पॉलीहाउस लगाने का लक्ष्य बना रही है। इन पॉलीहाउस के जरिए बागवानों को सब्जियों, फलों, फूलों के उत्पादन के लिए प्रेरणा मिलेगी और उनकी आय में भी बढ़ोतरी की जाएगी। लोनिवि के प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और कमेटी ने पॉलीहाउस निर्माण ढुलाई से संबंधित दरों का निर्धारण कर दिया है। कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंप थी और माना जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार अगले 3 साल में 50000 से अधिक पॉलीहाउस लगाने का लक्ष्य बना रही है जिसके जरिए बागवान सब्जी, फल ,फूल आदि का उत्पादन कर पाएंगे और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
