Uttarakhand:- वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर….गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में डालनवाला थाना क्षेत्र के पास वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वाहनों की जांच कर रहे तीन पुलिस कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कार चालक गिरफ्तार हो गया है। एसयूवी कार में बैठकर आ रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी पुलिस पर जो कार चढ़ी है वह एसयूवी कार है और ऐसे में पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply