Uttarakhand:- चंपावत में दो जिलों की पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की एमडीएमए…..पहली बार बरामद हुई इतनी बड़ी खेप

उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में पहली बार दो जिलों की पुलिस ने काफी बड़ी मात्रा में मिथाइलीन डाइऑक्साइड मेथैम्फेटामाइन ड्रग की खेप पकड़ी है। पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी खेप बरामद की है। चंपावत पुलिस ,एसओजी और पिथौरागढ़ एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान 5.688 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पति समेत अन्य आरोपी पहले ही भाग गए जिनकी तलाशी की जा रही है। पुलिस को यह जानकारी मुंबई से पकड़े गए एक आरोपी के द्वारा मिली आरोपी ने पूछताछ में पहाड़ से ड्रग्स सप्लाई होने की जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई और पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की यह खेप पुलिस द्वारा बरामद की गई है। एसपी अजय गणपति के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के थल के पास चंडिका घाट की सड़क के पास एक मुर्गी फार्म में गुप्त प्रयोगशाला में ड्रग्स बनाई जा रही थी और मुर्गियों के वाहन में पिछले माह 17 और 13 जून को ड्रग्स ले जाया गया था इसके बाद 22 और 23 जून को ड्रग्स का निर्माण किया गया। पुलिस ने मामले में महिला को गिरफ्तार किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply