उत्तराखंड पुलिस द्वारा यूपी से उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह तीनों यूपी के रहने वाले है, तथा वहां से स्मैक लाकर उत्तराखंड में स्मैक की महंगे दामों में तस्करी करते है। उनई ममरुका के निवासी भरत और उनई खालसा के निवासी रवि कुमार को उत्तराखंड पुलिस 19.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इनके साथ इनका एक और साथी गुरूवचन सिंह निवासी उनई खालसा भी है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तीसरे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिस ने पूछताछ की तो उनका कहना था कि वह यूपी से स्मैक लाकर उत्तराखंड में महंगे दामों में बेचा करते थे। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। यह कार्यवाही कोतवाली के दरोगा महेंद्र प्रसाद की निगरानी में की गई।