आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां जोरों- शोरों से तैयारियों में लगी हुई है इस दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है, कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता भी प्रदेश के लिए उतने कार्यरत नहीं रह पाए जितने कांग्रेस के छोटे नेता रहे है। तथा जब भाजपा के नेता जनता के बीच जाएंगे तो जनता को उनकी वजह से बढ़ी महंगाई और अपने मुश्किल दौर की याद आएगी।
साथ ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का यह भी कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में सिर्फ वोट काटने का काम कर रही है।
उनका कहना यह भी है कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा भी की जिसका उद्देश्य था प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को कम करवाना व सरकार को नींद से जगाना। तथा उन्होंने पेंशन को लेकर भी यह कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से बहाल होनी चाहिए लेकिन वह इसके लिए कुछ नहीं कर सकते क्योंकि इसका निर्णय केंद्र सरकार लेती है। तथा केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी उत्तराखंड को उतना फायदा नहीं मिल पा रहा है जितना कि यूपी को उनका कहना है कि केंद्र यूपी की तरफ ज्यादा कार्यरत है। तथा रावत ने बीते सोमवार को सलमान खुर्शीद के घर में लगी आग पर भी नाराजगी जताई।