Uttarakhand- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता……. स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली है। राज्य में कुडकावाला डोईवाला से पुलिस ने 55.60 ग्राम स्मैक के साथ दंपति को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त होने वाली स्कूटी को सीज कर दिया है। आरोपी महिला पर डोईवाला कोतवाली में 7 और उत्तर प्रदेश में एक मुकदमा दर्ज है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय से अवैध नशीले पदार्थ लाकर युवकों को बेचने व अवैध स्मैक की तस्करी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी जिसमें डोईवाला के कुडकावाला निवासी एक महिला की संलिप्तता सामने आई। डोईवाला पुलिस ने कुडकावाला शिव मंदिर के पास जब चेकिंग अभियान चलाया तो इस दौरान स्कूटी में एक पुरुष और महिला को रोका गया। रुकने का इशारा देख कर वह स्कूटी पीछे कर भागने लगे। तभी पुलिस ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने के बाद महिला के पास से 36.10 ग्राम और पुरुष के पास से 22.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इन दोनों की पहचान सोनी और अनूप कुमार निवासी कुडकावाला के रूप में हुई है और यह दोनों पति-पत्नी है। महिला सोनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्मैक बरेली से खरीद कर लाती थी जिसके बाद वह इस मामले में पकड़ी गई तब से उसे स्मैक खरीदने में दिक्कत आने लगी इसलिए अब वह रुड़की के पास के ग्राम से एक युवक के पास से स्मैक खरीदकर लाती है।