Uttarakhand- पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों का किया पर्दाफाश….. आरोपित महिलाएं गिरफ्तार

हल्द्वानी। गोरखपुर की तीन सगी बहनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश कर दिया है। बता दें कि यह तीन सगी बहने देवरानी वह एक मासूम के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करती थी। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा ₹5000 की धनराशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की गई है। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी द्वारा बताया गया कि एकता विहार कुसुमखेड़ा निवासी विमला रावत के गले से टेंपो सवार महिलाओं ने चेन लूट ली। यही नहीं बल्कि महिलाओं ने इससे पहले भी दो वारदातों को अंजाम दिया था।जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीमें गठित की। तथा बीते गुरुवार को पुलिस ने रिलायंस मॉल रामनगर रोड से 4 महिलाओं व एक 12 वर्षीय किशोरी को पकड़ लिया।

बता दें कि चेन स्नेचिंग के मामले में तीन सगी बहने मुख्य आरोपित है। जिन्होंने देवरानी और एक छोटी बच्ची के साथ मिलकर इन अपराधों को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम सरिता देवी, सुनीता देवी, अंतिमा देवी और मंजू देवी निवासी गोरखपुर बताया। बता दें कि सरिता ,सुनीता और अंतिमा यह तीनों सगी बहने हैं और मंजू देवी सरिता की देवरानी है। पुलिस द्वारा आरोपित महिलाओं के कब्जे से दो सही और एक टूटी चेन बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया गया है कि उन्होंने हल्द्वानी में चेन स्नेचिंग की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। आगामी शनिवार 8 अक्टूबर 2022 को इन सभी आरोपित महिलाओं की कोर्ट में पेशी होगी।