Uttarakhand- लाखों की टप्पेबाजी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में ज्वालापुर सराफा बाजार में लाखों रुपए की टप्पेबाजी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि महिला ने खरीदारी के दौरान एक दूसरी महिला के बैग से ₹200000 की टप्पे बाजी की और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के कब्जे से 1.80 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की निवासी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया और अब उसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार में कुछ दिनों पहले विष्णु ज्वेलर्स की दुकान पर श्रवण कुमार निवासी इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल जेवरात खरीदने के लिए आए थे और बैग में ₹200000 की रकम भी थी जो उसने अपने पास रखे हुए थे इसी दौरान वह जेवरात देखने में व्यस्त थे तथा उनका बैग चोरी हो गया।जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सामने आया कि एक महिला उनका बैग ले गई है इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन की गई तथा ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला की तलाश करी और काफी प्रयासों के बाद आरोपित महिला मुन्नी निवासी उत्तर प्रदेश को मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।