Uttarakhand- पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर भाई- बहन की दर्दनाक मौत……. चालक फरार

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को बुधवार के दिन नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र में पिकअप और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई। बता दें कि भाई- बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना हल्दूचौड़ हनुमान मंदिर के पास की है। जहां 42 वर्षीय रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड़ अपने 34 वर्षीय भाई पंकज जोशी के साथ बाइक से कहीं जा रही थी तभी उसी दौरान यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई- बहनों की मौत हो गई।

बता दें कि बहन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि भाई की मौत उपचार के दौरान सुशीला तिवारी चिकित्सालय में हुई। बता दें कि जब मृतकों के परिवार को इस घटना के बारे में पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई तथा घर में मातम छा गया। वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।