Uttarakhand:- 157 विभागों में इस माह तक बंद होगा कागजी काम…… ई – ऑफिस में जल्द बढ़ेंगी फाइले

उत्तराखंड राज्य में जल्द ई ऑफिस में कार्य होंगे। बता दे कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त विश्वविद्यालय भी ऑफिस के दायरे में ले जा रहे हैं और ऐसे में दिसंबर माह तक अन्य विभागों में ई ऑफिस शुरू करने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद कागजी काम बंद हो जाएगा और फाइलें जल्दी से आगे बढ़ पाएंगी। इसके लिए आईटी विभाग ने दिसंबर तक का लक्ष्य तय किया है।

दिसंबर तक 157 कार्यालयो को ई ऑफिस के दायरे में लाना है और इसके लिए आईटीडीए ने 1000 से ज्यादा ईमेल आईडी क्रिएट कर दिए हैं। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त विश्वविद्यालय ई ऑफिस के दायरे में ले जा रहे हैं और जल्द ही दिसंबर माह तक इसका काम पूरा हो जाएगा तथा उसके बाद फाइल एक पटल से दूसरे पटल तक ऑनलाइन जा पाएगी जिससे तेजी से कार्य हो पाएगा।